इच्छुक आवेदक 16 जून तक करा सकते हैं पंजीयन
कांकेर, भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु जिले के पंजीकृत आवेदकों के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोड़ेजुंगा कांकेर में निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिले के इच्छुक आवेदक जिन्होंने उक्त भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा किया है। वे 16 जून तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कांकेर में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं, ताकि सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा कार्यशाला का आयोजन जल्द से जल्द प्रारंभ किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी जिला रोजगार कार्यालय कांकेर से संपर्क कर एवं मोबाइल नम्बर +919425516268, +916265087948, +919407761305, +917587183056 और +919691372436 से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।