अब क्लबों में महिलाओं की नहीं होगी फ्री एंट्री, शराब पर भी लगा बैन, SSP ने दिए सख्त निर्दे

Spread the love

रायपुर। रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद के नेतृत्व में सिविल लाईन स्थित सी-04 भवन के सभाकक्ष में रायपुर के समस्त होटल, क्लब एवं बार के 100 से अधिक संचालकों की बैठक आहुत की गई। पुलिस ने क्लब और बार संचालकों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि अब महिलाओं को क्लबों में फ्री एंट्री और फ्री शराब परोसना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। एसएसपी ने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं को सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए वीकेंड पर फ्री एंट्री और शराब परोसे जाने पर रोक लगाई गई है।

बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संचालकों को वैद्य लायसेंस रखने, बार/क्लब को समय पर खोलने एवं बंद करने, विशेष आयोजन की पूरी रूप रेखा के बारे में विधिवत अनुमति लेने, प्रमुख गेट/कार्यक्रम स्थल/पार्किंग एवं अन्य स्थानों पर हाई क्वालिटी कैमरा लगाये जाने सहित उसका डाटा 01 माह तक सुरक्षित रखने, रूम इन्ट्री पर आधार एवं पहचान पत्र तथा मोबाईल नंबर को अनिवार्य करने, क्लब/बार में लगने वाले बाउंसर एवं सभी कर्मचारियों की सूची एवं उसका पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश देने के साथ ही पार्किंग स्थलों पर पूर्णतः निगरानी करने, विशेष कार्यक्रम आयोजित होने की स्थिति मेें भाग लेने वाले सभी कलाकारों एवं इवेंट टीम की विस्तृत जानकारी संबंधित थाना को उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही संचालकों को अपने व्यवसाय के साथ – साथ सामाजिक सहभागिता व स्वस्थ समाज निर्माण में उनकी भूमिंका के तहत उनके सामाजिक दायित्वों का भी बोध कराया गया तथा उन्हें अपने संस्थानों पर फ्री इंट्री एवं फ्री ड्रिंक्स पर चिंतन करने हेतु भी कहा गया। संस्थानों के आयोजनों में सूखे नशे के उपयोग पर निगाह रखने और तत्संबंध में पुलिस को सूचित करने हेतु भी कहा गया। निर्देशों की अवहेलना पर कानून सम्मत कार्यवाही की जायेगी।

बता दें कि यह आदेश महादेव घाट में हाल ही में हुई एक विवादित घटना के बाद जारी किया गया है, जहां युवक-युवतियों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है, जिसमें बिलासपुर और कोरबा की लड़कियां पार्टी करके लौट रही थीं। महादेव घाट पर मौजूद कुछ लड़कों ने उनपर अभद्र टिप्पणी की, जिससे विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों में हाथापाई हुई।

मारपीट में कई लड़कियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिसमें एक लड़की कीउंगली कट गई, जबकि अन्य की नाक और सिर में भी चोटें हुईं। पीड़ित लड़कियों ने डीडी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में सक्रिय है।

एसएसपी ने क्लब संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएंगे ताकि सामाजिक शांति बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *