CG : इंस्टाग्राम में दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

दुर्ग। जामुल थाना क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि बिलासपुर के तखतपुर के पकरिया गांव निवासी करण यादव ने इंस्टाग्राम के जरिए पहले युवती से दोस्ती की, फिर प्रेम संबंध बनाए और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने विवाह की बात की तो आरोपी ने इनकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया। शिकायत के बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला कि आरोपी अपने गांव पकरिया (तखतपुर) में छिपा हुआ है।

इसकी सूचना मिलते ही जामुल थाना प्रभारी ने एक टीम को रवाना किया।शनिवार सुबह पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गांव में घेराबंदी की और आरोपी करण यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।पुलिस ने युवतियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी अनजान व्यक्ति पर जल्दी भरोसा न करें। मामले की आगे जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *