बच्चों को मिली स्कूल की सौगात: विधायक के प्रयास से कोहका में होगा नवीन स्कूल भवन का निर्माण, 14.30 लाख रुपये स्वीकृत

Spread the love

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला- मानपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरपाल के आश्रित ग्राम कोहका में विधायक इंद्रशाह मंडावी ने नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। विधायक मंडावी के अनुशंसा पर नवीन स्कूल भवन के लिए 14.30 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस अवसर पर ग्रामीणजन उपस्थित थे।

बीते कुछ समय से ग्रामीण लगातार नवीन स्कूल भवन की मांग कर रहे थे। क्योंकि, पुराना स्कूल भवन जीर्णशीर्ण अवस्था में आ गया हैं। जहां बच्चे सुचारू रूप से अध्ययन नहीं कर पाते थे। बच्चों को स्कूल परिसर में ही बने झोपड़ी में बैठाकर पढ़ाया जाता था। क्योंकि स्कूल भवन में छत की प्लास्टर किसी भी समय गिर जाती थी। शिक्षक, पालक एवं छात्र-छात्राएं डर के साए में पढ़ाई करते थे। भूमिपूजन के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुशील भंडारी, सरपंच नरसो बोगा, उपसरपंच धन्नु उशारे, पटेल उमेश पुरामें, प्रबल कोमरे, बृजलाल कोमरे, मुरहा राम बोगा, डिगेश्वर यादव, कन्हैया लाल, दशलाल पटेल, सुरेश बोगा, चिंते अमिला, मिलाप डोंगरे, श्यामलाल पटेल, मन्नू मंडावी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

प्राथमिकता के आधार पर जर्जर भवनों की जगह बना रहे नए भवन
विधायक इंद्रशाह मंडावी भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए ग्रामीणों एवं पटेल, कडरी के साथ मिलकर विधिवत पूजा अर्चना किया एवं गांव की पांच महिलाओं से भूमिपूजन कराया। विधायक ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कोहका में लंबे समय से नवीन स्कूल भवन की मांग किया जा रहा था। जिले में बहुत से ऐसे स्कूल है जो इससे भी ज्यादा बदतर स्थिति में थे जिनका प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कराया जा रहा है। अभी भी मरकेली के बोकुरटोला एवं खेड़ेगांव में भी स्कूल भवन अति जर्जर है। मेरी मंशा है कि ये सभी स्कूल जल्दी बने जिससे बच्चों के अध्ययन अध्यापन के लिए सही वातावरण मिल सके।

झोपड़ी में पढ़ने मजबूर थे बच्चे, अब जाकर मांग हुई पूर्ण
जनपद उपाध्यक्ष देवानंद कौशिक ने चुनाव प्रचार के दौरान का स्मरण बताया कि वोट मांगने के दौरान स्कूल की रसोइया ने उन्हें नवीन भवन निर्माण नहीं होने के गुस्से में खरी खोटी सुनाया था। कहा था कि वोट मांगने बस आओ और हमारे बच्चे डर के साए में स्कूल में पढ़ाई करे। वह बात दिल में लगा कि स्कूल की रसोइया बच्चों के पढ़ाई के लिए कितनी जागरूक है। रसोइया स्वयं रोज बच्चों की तकलीफ को महसूस करती थी बच्चे कैसे झोपड़ी में बैठकर पढ़ते है। उनकी पीड़ा बच्चों के भविष्य को लेकर था। जिसे विधायक इंद्रशाह मंडावी से अनुशंसा कराकर सीधे कलेक्टर को भेजा गया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिलाधीश तूलिका प्रजापति ने जिला खनिज न्यास मद से नवीन भवन निर्माण के लिए राशि जारी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *