छत्तीसगढ़ में आज नक्सलियों के ब्लास्ट से कोन्टा एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे के शहीद होने की खबर सामने आई है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुकमा क्षेत्र के कोन्टा के पास डोंडरा में आईईडी ब्लास्ट किया।
ब्लास्ट में कोन्टा एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपूंजे घायल हो गए, जिन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था मे हॉस्पिटल लाया गया था।