बिलासपुर। शादी के बाद चार माह साथ रहने के बाद पत्नी अपने मायके चली गई, तो युवक पत्नी के मायके जाने से दुखी रहने लगा। दो दिन पहले युवक ने यू ट्यूब पर एक पिक्चर अपलोड करते हुए ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया और दाधापारा रेलवे स्टेशन पहुंचकर लाइन पर आ रही मालगाड़ी के सामने खड़ा हो गया। मालगाड़ी की टक्कर से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव हास्पिटल भेजकर मर्ग कायम करते हुए जांच शुरु कर दी है।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार , शनिवार की शाम दाधापारा रेलवे स्टेशन मास्टर से सूचना मिली किएक युवक ने मालगाड़ी के सामने आकर खुदकुशी कर ली है। शाम होने के कारण जीआरपी के स्टाफ रविवार की सुबह दाधापारा रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां लाइन के किनारे युवक की क्षत विक्षिप्त हालत में लाश पड़ी हुई थी। मौके पर जांच के दौरान जीआरपी को मृतक के पास से आधार कार्ड और एक आनंद टिफिन सेंटर का आईकार्ड मिला। आधार कार्ड के अनुसार मृतक की पहचान चिंगराजपारा शिव मंदिर के पास निवासी आनंद देवांगन पिता गणेश देवांगन 30 साल की हुई। मृतक को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए हास्पिटल भेजने के उपरांत जीआरपी को जानकारी मिली कि उसने खुदकुशी की है और खुदकुशी करने से पहले यू ट्यूब में एक वीडियो अपलोड किया है। इसमें मृतक के शादी से लेकर अन्य बातों के संबंध में पता चला। खुदकुशी करने से पहले मृतक आनंद देवांगन ने यू ट्यूब पर अपनी पिक्चर लोड करते हुए बताया कि उसकी शादी 27 नवम्बर 2024 को हुई थी और 25 मार्च 2025 को उसकी पत्नी अपने मायके चली गई। अपनी पत्नी को वापस घर लाने के लिए उसने कई बार कोशिश की, लेकिन उसकी पत्नी की मां और बहन के बहकावे में आकर उसने आने से मना कर दिया।
बाद में मिली जानकारी
जीआरपी प्रभारी डीके श्रीवास्त, शनिवार की शाम दाधापारा रेलवे स्टेशन के पास लाइन पर आ रही मालगाड़ी के सामने युवक खड़ा हो गया, जिसकी टक्कर से युवक की मौत हो गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर रविवार को मौके पर पहुंचकर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम किया गया। इसके बाद ही मृतक के यू ट्यूब पर पिक्चर अपलोड करने की जानकारी मिली। अभी मर्ग कायम किया गया है, इसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।