पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, मरने से पहले बनाया 29 मिनट का वीडियो

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बेहद दुखद और भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने घरेलू तनाव और पारिवारिक झगड़ों से परेशान होकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना दाधापारा रेलवे स्टेशन के पास की है। युवक की पहचान आनंद देवांगन के रूप में हुई है, जो सरकंडा के चिंगरापारा इलाके में रहता था।

आनंद ने आत्महत्या से पहले 29 मिनट लंबा एक वीडियो बनाया, जिसे उसने यूट्यूब पर भी अपलोड किया। इस वीडियो में आनंद ने अपनी पत्नी, ससुराल वालों, पत्नी के एक्स बॉयफ्रेंड और पूरे समाज को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। उसका कहना था कि उसे इंसाफ नहीं मिला और उसे किसी ने नहीं सुना।


मरने से पहले का आखिरी वीडियो

वीडियो में आनंद बता रहा है कि उसकी शादी 27 नवंबर 2024 को चांपा की रहने वाली शुभि देवांगन से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही महीनों के अंदर उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई। शुभि सिर्फ चार महीनों में ही उसे छोड़कर चली गई। आनंद ने कहा कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था, लेकिन वह अपनी मां, बहनों और जीजा के बहकावे में आकर मायके चली गई और फिर कभी वापस नहीं आई।

आनंद ने कहा कि उसने बार-बार पत्नी से और उसके परिवार से बात करने की कोशिश की लेकिन ससुराल वाले बातचीत के लिए कभी तैयार नहीं हुए। उसने कई वकीलों से सलाह ली, लेकिन सभी ने कहा कि कानून में महिला पक्ष मजबूत होता है और न्याय मिलना मुश्किल है।


कॉल रिकॉर्डिंग और प्रताड़ना की कहानी

आनंद का कहना था कि उसके पास कॉल रिकॉर्डिंग जैसे कई सबूत हैं, लेकिन इसके बावजूद किसी ने उसकी नहीं सुनी। वीडियो में उसने कहा कि वह अपनी पत्नी के लिए हर मुमकिन कोशिश करता था। उसे जहां जाना होता था, वह ले जाता था। हर जरूरत का सामान बिना मांगे देता था। लेकिन उसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया।

वीडियो में उसने बताया कि उसके ससुराल वाले दिन में 25-30 बार फोन करते थे और मानसिक रूप से परेशान करते थे। पत्नी की बहनें और मां उसे भड़काती थीं और उसकी शादीशुदा जिंदगी में ज़हर घोल दिया गया।


⚖️ “लड़कों के लिए कोई कानून नहीं”

वीडियो में आनंद ने सिस्टम पर भी सवाल उठाया। उसका कहना था कि यह कानून सिर्फ महिलाओं के लिए बना है, पुरुषों की कोई नहीं सुनता। उसने कहा कि चाहे पुरुष कितना भी सही क्यों न हो, कानूनी प्रक्रिया में उसे गलत ही साबित किया जाता है।

उसने यह भी बताया कि समाज के बड़े-बड़े लोगों से भी मदद मांगी लेकिन कोई उसके पक्ष में नहीं आया। सभी जगह उसे यही सुनने को मिला कि लड़की का पक्ष मजबूत है।


पत्नी पर गंभीर आरोप

वीडियो में आनंद ने बताया कि उसकी पत्नी ने दो बार गर्भपात भी कराया। यह सब उसने अपनी मां और बहनों के कहने पर किया। उसने पत्नी की मां फिरंतिन बाई, बड़ी बहन पुनीता, जीजा केशव देवांगन, जीजा का भाई मनोहर, छोटी बहन पुक्की उर्फ फुलेश्वरी और उसके एक्स बॉयफ्रेंड संदीप थावलानी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया।


एक्स बॉयफ्रेंड पर धमकी और अवैध संबंधों का आरोप

आनंद का आरोप था कि उसकी पत्नी का एक्स बॉयफ्रेंड संदीप उर्फ संजू थावलानी, जो एक कपड़े की दुकान चलाता है, उसे अलग-अलग नंबरों से कॉल करके धमकाता था। वह गालियां देता था और मानसिक रूप से उसे परेशान करता था। आनंद ने यहां तक कहा कि संदीप ने महंगे गिफ्ट और पैसे देकर उसकी पत्नी की मां और बहनों से भी अवैध संबंध बनाए।

यह आरोप बेहद गंभीर हैं और समाज को सोचने पर मजबूर करते हैं कि अगर ये बातें सही हैं तो पुरुषों की मानसिक स्थिति किस हद तक खराब हो सकती है।


पारिवारिक स्थिति

आनंद एक साधारण युवक था जो प्राइवेट नौकरी करता था। उसका परिवार टिफिन सेंटर चलाता है। शादी के कुछ समय बाद जब पत्नी गर्भवती हुई, तब उसने झूठ बोलकर कहा कि उसकी मां बीमार है और ससुराल में झगड़ा करके मायके चली गई। उसके बाद वह वापस नहीं आई।

आनंद उसे लाने की लगातार कोशिश करता रहा लेकिन उसकी मां और बहनों ने उसे रोका। पत्नी हर बार पति और उसके माता-पिता का अपमान करती रही।


पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम

जीआरपी थाना प्रभारी डीएन श्रीवास्तव ने बताया कि युवक ने शनिवार की शाम मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या की। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और रविवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस ने बताया कि आनंद ने एक कॉपी में भी अपनी पूरी आपबीती लिखी है। इस कॉपी और वीडियो को जांच का हिस्सा बनाया जाएगा। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है और आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

(देखिए पूरा विडिओ )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *