बसना पुलिस ने 10 जून 2025 को मुखबिर की सुचना पर गढ़पटनी रोड़ बसना में एक आरोपी से करीब 17 पौवा रोमियो देशी मदिरा प्लेन शराब जप्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति ग्राम गढ़पटनी रोड़ की ओर से पैदल थैला में अवैध शराब लेकर बसना की ओर आ रहा है, सूचना पर पुलिस मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंची जहां एक व्यक्ति थैला में सामान रखकर पैदल आते दिखा, जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पूछने पर अपना नाम नितेश पाईक पिता बिनायबिन पाईक उम्र 35 साल, वार्ड नंबर 02 बसना का निवासी होना बताया.
बताया गया कि आरोपी के थैला के अंदर रखे 17 पौवा जुमला 3060 एमएल कीमती 1360 रूपये को बरामद कर आरोपी नितेश पाईक का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया.