बालोद। छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण में लापरवाही का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर बालोद जिले में युक्तियुक्तकरण में लापरवाही बरतने पर डौंडी के बीईओ को निलंबित कर दिया गया है। बीईओ जयसिंह भारद्वाज पर अपने करीबी शिक्षकों को लाभ पहुँचाने के आरोप लगे हैं। जिसके बाद अब संभाग आयुक्त ने कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। शिक्षक साँझा मंच ने मामले की शिकायत की थी।
सूरजपुर जिले के बीईओ पंडित भारद्वाज हुए निलंबित
बीते दिनों सूरजपुर जिले से युक्तियुक्तकरण में लापरवाही का मामला सामने आया था। जिसके बाद अब मामले में एक्शन लेते हुए बीईओ को सस्पेंड कर दिया गया। रामानुजनगर ब्लॉक के विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज पर निलंबन की गाज गिरी थी। इस संबंध में सरगुजा आयुक्त ने कार्यवाही आदेश जारी किया था। बीईओ पंडित भारद्वाज ने युक्तियुक्तकरण के दौरान स्कूलों की गलत जानकारी देकर कुटरचना किया था। जिसकी शिकायत की गई थी।
युक्तियुक्तकरण में लापरवाही पर हुआ था एक्शन
वहीं लापरवाही बरतने पर अंबिकापुर डीईओ ने लिपिक को सस्पेंड कर दिया था। अंबिकापुर डीईओ कार्यालय के लिपिक ने अतिशेष शिक्षकों की जानकारी भेजने में लापरवाही बरतने के अलावा तय समयावधि में सूची संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग के कार्यालय भी नहीं भेजी। इसके अलावा जिन स्कूलों में पद रिक्त नहीं है, वहां भी पद रिक्त बताने जैसी गंभीर लापरवाही बरतने वाले लिपिक को डीईओ ने निलंबित कर दिया।