बसना थाना के भंवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम ढालम में जमीन संबंधी विवाद को लेकर गाली गलौच कर मारपीट किये जाने से मामला दर्ज कराया गया है.
ग्राम ढालम भंवरपुर चौकी निवासी तुलसी चौहान ने बताया कि 12 जून 2025 के रात लगभग 08:00 बजे के आसपास वह खाना खाकर घर से बाहर निकला ही था कि उसके सभी रिश्तेदार बाबूलाल चौहान, धर्मेन्द्र सिदार पिता धनीचंद सिदार, रामदास चौहान एवं इन्द्रजीत चौहान सभी लोग मिलकर पुरानी जमीन संबंधी विवाद को लेकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किये उसी समय तुलसी का बेटा प्रभात चौहान बीच बचाव करने आया तो उसे भी गाली गलौच करने लगे एवं बाबूलाल चौहान के द्वारा हाथ में पकडे ईंट के टूकड़े से प्रभात चौहान के सिर को मार दिए जिससे खून निकलने लगा, घटना को सत्ते सिंग चौहान एवं देवधर नायक देखे सुने हैं व बीच बचाव किये है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बाबूलाल चौहान, धर्मेन्द्र सिदार, रामदास चौहान और इन्द्रजीत चौहान पर अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.