घुसपैठियों पर एक्शन: रायपुर में फर्जी दस्तावेजों के साथ बांग्लादेशी दंपत्ति गिरफ्तार, 16 सालों से बेच रहा था अंडा

Spread the love

रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। ये दोनों फर्जी दस्तावेजों के सहारे पिछले 16 साल से टिकरापारा इलाके में रह रहे थे। आरोपी बांग्लादेशी रायपुर में अंडे का ठेला लगाता था और एक ग्राहक से संपर्क कर फर्जी पासपोर्ट व दस्तावेज तैयार करवा लिया था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन, फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को टिकरापारा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बांग्लादेशियों के रहने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम पहुंची और एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मो. दिलावर बताया। मो. दिलावर के पास फर्जी दस्तावेज पाए गए। आरोपी के पास से जब्त मोबाइल में बांग्लादेश के नंबर मिले है। पासपोर्ट का अवलोकन करने पर उसके द्वारा 4 बार भारत से बांग्लादेश आना-जाना करना पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया गया कि, वह लगभग 15 साल पहले भारत- बांग्लादेश का बार्डर बनगांव के रास्ते से अकेले भारत आया। भारत आकर आरोपी रायपुर में रहने लगा और फिर 1-2 साल बाद वह अपनी पत्नी परवीन बेगम व एक वर्षीय पुत्री को भी भारत ले आया।

इन धाराओं के तहत केस किया गया दर्ज
पुलिस ने जांच में यह भी पाया कि, मो. दिलावर बांग्लादेश से भारत आकर अपनी पहचान छुपाते हुए रायपुर के विभिन्न जगहों में रहा। फर्जी दस्तावेज तैयार कर पासपोर्ट बनवाया। आरोपी दंपति के खिलाफ थाना टिकरापारा रायपुर में अपराध क्रमांक 437/25 धारा 112, 318(4), 319(2), 336(3), 3(5) बी.एन.एस. तथा भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12 (बी), पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम 1920 की धारा 3, विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी के पास से मोबाइल फ़ोन, फर्ज़ी पासपोर्ट, मार्कशीट, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज जब्त किया गया है।

इन आरोपियों को गिरफ्तार आरोपी
1. मो. दिलावर पिता स्व. मोहम्मद सलीम उम्र 49 साल निवासी ग्राम मुख्तारपुर थाना मुंशीगंज जिला मुंशीगंज (बांग्लादेश)।

2. परवीन बेगम पति मोह. दिलावर उम्र 44 साल निवासी ग्राम मुख्तारपुर थाना मुंशीगंज जिला मुंशीगंज (बांग्लादेश)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *