बिलासपुर में ओवरब्रिज के नीचे मिली लाश:हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंकने की आशंका; नहीं हो सकी पहचान, गले में हनुमानजी का लॉकेट

Spread the love

बिलासपुर में शनिवार को ओवरब्रिज के नीचे और कोलवाशरी के पास शव झाड़ियों के बीच पड़ा मिला। लाश एक सप्ताह से ज्यादा पुरानी होने की बात कही जा रही है। धूप की वजह से शव में कीड़े लग गए थे और पूरी तरह जल गए थे। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को ठिकाने लगाया गया होगा। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है।

पुलिस को सूचना मिली सिरगिट्‌टी क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज के नीच झाड़ियों के बीच एक लाश पड़ी है, जो पूरी तरह से जल गई है और तेज बदबू आ रही है। लोगों को लगा कि शव को जला दिया गया है।

खबर मिलते ही सिरगिट्‌टी और चकरभाठा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि लाश को जलाया नहीं गया है। बल्कि, तेज धूप की वजह से शरीर जलकर काला पड़ गया है। वहीं, लाश में कीड़े भी लग गए हैं।

अधेड़ उम्र के व्यक्ति का है शव

पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था और न ही आसपास कोई सामान मिला। उसके गले में मोटे काले धागे में हनुमानजी का लॉकेट मिला है। मृतक की उम्र 50 से 55 साल के बीच होने की संभावना है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पहचान करने लायक भी नहीं शव

पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाया और लाश की पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन, शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हालत में था, जिसके चलते उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के थानों के साथ ही पड़ोसी जिलों को भी लाश मिलने की जानकारी दी है। ताकि, गुमशुदगी दर्ज होने पर मृतक के हुलिए या फिर लॉकेट से उसकी पहचान की जा सके।

हत्या कर साक्ष्य मिटाने लाश ठिकाने लगाने की आशंका

जिस जगह पर लाश मिली है, वहां आमतौर पर लोग बहुत कम जाते हैं। ऐसे में लोगों को शक है कि अधेड़ की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को ठिकाने लगाने की आशंका है। उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे।

इसलिए हत्या के बाद लाश को फेंकने का संदेह है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उसके मौत के कारणों का पता चल सकता है। फिलहाल, शव की पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *