बाबा की अनूठी यात्रा: गंगोत्री से दंडवत होते जा रहे रामेश्वरम, विश्वकल्याण की है कामना

Spread the love

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के नेशनल हाईवे 30 धमतरी-जगदलपुर मार्ग पर ग्राम जगतरा से एक बाबा की वीडियो सामने आई है। रिमझिम बारिश के बीच ये बाबा हिमालय के गंगोत्री से दंडवत यात्रा करते हुए रामेश्वरम जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बाबा का नाम चरणदास उर्फ उपेन्द्र दास कुशवाहा है। ये हिमालय के गंगोत्री से दंडवत यात्रा करते हुए रामेश्वरम जा रहे हैं। अब तक ये करीबन 2 हजार किमी की दंडवत यात्रा कर चुके हैं। 6 जून 2023 को ये गंगोत्री से निकले थे। इनकी यात्रा निरंतर जारी है।

विश्वकल्याण के लिए दंडवत यात्रा कर रहे बाबा
बाबा चरणदास ने बताया कि, वे यह दंडवत यात्रा पूरी श्रद्धा से विश्वकल्याण के लिए कर रहे हैं। जब बाबा चरणदास ग्राम जगतरा पहुंचे तो कुछ समाजसेवी निरंतर इनकी सेवा में लगे रहे। खाने-पीने के साथ बाबा के ठहरने की व्यवस्था भी इन्होंने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *