रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने खुफिया अधिकारी बनकर ठगी करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी बालमीक तिवारी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसने खुद को खुफिया अधिकारी बताकर 39 हजार रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में की। वहीं मामले में शामिल अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।
दरअसल, यह कार्रवाई एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और धरसींवा पुलिस ने की है। प्रार्थी मोहर दास बंजारे ने चौकी सिलयारी थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, उसके फ़ोन में एक कॉल आया। जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस का खुफिया अधिकारी बताया। इस दौरान आरोपी ने प्रार्थी को कहा कि, उसे एक आरोपी को पकड़ने में मदद चाहिए। इसके लिए किसी सिविलियन के नम्बर से उस आरोपी के खाते में पैसा भेजना है। जिस पर प्रार्थी सहयोग की भावना से राजी हो गया।
आरोपी ने 39 हजार रुपये ठगे
प्रार्थी ने फर्जी ख़ुफ़िया अफसर की बात मानकर मोबाईल नंबर में कुल 39 हजार रुपये भेज दिए। इस दौरान आरोपी ने उसे पैसे वापस करने की भी बात कही।लेकिन इस बीच न तो आरोपी आया और न खाते में पैसा। इसके बाद प्रार्थी समझ गया था की वह ठगी का शिकार बन गया है। इसके बाद उसने पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। जिस नंबर से प्रार्थी को कॉल आया था उसकी भी जांच की गई। इस दौरान पुलिस जिस बैंक खाता में पैसे ट्रांसफर किये गये थे उस खाता की भी जानकारी पता कर आरोपी को लोकेट करने के प्रयास कर रही थी। इस बीच पुलिस टीम को आरोपी के दिल्ली में लोकेट करने में सफलता मिली।
पुलिस ने ठग को दिल्ली से पकड़ा
आरोपी के दिल्ली में होने की सूचना मिलने के बाद एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और पुलिस चौकी सिलयारी की संयुक्त टीम को दिल्ली रवाना किया गया। टीम के सदस्यों ने दिल्ली पहुंचकर लगातार कैम्प कर आरोपी की पतासाजी की। जिसके बाद अंत में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसके बाद आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
आरोपी के बैंक खाते में विगत 6 माह में 14 लाख रूपये का लेन-देन होना पाया गया है। जिसके संबंध में आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है। जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार आरोपी बालमीक तिवारी उत्तर- प्रदेश का रहने वाला है।