CG : अवैध शराब माफियाओं की शामत आई, पुलिस ने मारी रेड, ताड़ी और महुआ की खेप जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

गरियाबंद। नया सवेरा अभियान के तहत गरियाबंद पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 लीटर अवैध ताड़ी (छिंद रस) और 6 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब जब्त की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी देवभोग द्वारा क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। इसी कड़ी में 15 और 16 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि देवभोग क्षेत्र के छोटी गुड्डी तिराहा के पास दो लोग अवैध शराब की बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही देवभोग पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और अलग-अलग समय पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में के. शिवा कुम्भम (24 वर्ष), निवासी सालीगौरम, जिला नालगोण्डा (तेलंगाना), हाल मुकाम देवभोग तिरन यादव (33 वर्ष), निवासी खुटगांव, थाना देवभोग, जिला गरियाबंद शामिल हैं।

पुलिस ने शिवा कुम्भम के कब्जे से 60 लीटर ताड़ी और तिरन यादव के पास से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। दोनों से शराब रखने और बेचने के वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई कागजात पेश नहीं कर सके।

थाना प्रभारी देवभोग ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना देवभोग में अपराध क्रमांक 171/2025 और 172/2025 के तहत धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

जब्त सामग्री:

 60 लीटर अवैध ताड़ी (छिंद रस)

 6 लीटर कच्ची महुआ शराब

 कुल कीमत: ₹3600

इस कार्रवाई में थाना देवभोग पुलिस की विशेष भूमिका रही और जिले में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि नया सवेरा अभियान के तहत इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *