सरायपाली : “11 साल विकास के… संकल्प से सिद्धि की ओर…” भाजपा मंडल बलौदा द्वारा कार्यशाला का भव्य आयोजन

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में “विकसित भारत” के अमृतकाल के 11 गौरवपूर्ण वर्षों की पूर्णता के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी मंडल बलौदा द्वारा अग्रवाल धर्मशाला, बलौदा में एक भव्य कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तैलचित्रों पर दीप प्रज्वलन एवं पूजन-अर्चन के साथ किया गया। इसके पश्चात वंदे मातरम् गीत की गूंज से वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो उठा।

कार्यशाला की प्रस्तावना रखते हुए मंडल अध्यक्ष नीलांबर तांडी ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 वर्षों की सेवा, सुशासन और समर्पण को नमन करने का अवसर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संकल्प के साथ सिद्धि की दिशा में एकजुट होकर कार्य करें।

मंडल प्रभारी एवं मुख्य वक्ता जितेन्द्र त्रिपाठी ने अपने प्रभावशाली वक्तव्य में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने न केवल आर्थिक, सामरिक और वैश्विक स्तर पर मजबूती हासिल की, बल्कि समाज के अंतिम पायदान तक विकास की पहुँच को सुनिश्चित किया। यह हर कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह इस गौरवशाली यात्रा का सशक्त संवाहक बने।

भाजपा जिला मंत्री मंत्री प्रधान ने कहा कि भाजपा का संगठनात्मक ढांचा उसकी असली शक्ति है। कार्यशालाएं न केवल प्रशिक्षण का मंच होती हैं, बल्कि कार्यकर्ताओं को वैचारिक स्पष्टता, ऊर्जा और समर्पण की दिशा में प्रेरित करती हैं।

भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी नवीन कुमार साव ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि वर्तमान युग डिजिटल संवाद का है, और सोशल मीडिया जन-जागरण का अत्यंत प्रभावी माध्यम बन चुका है। संगठन की नीतियों, सरकार की योजनाओं और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना हमारी साझा जिम्मेदारी है।

जनपद सदस्य पदमिनी भोई ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं—जैसे जनधन, उज्ज्वला, आयुष्मान और महिला सशक्तिकरण ने समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। ये योजनाएं नए भारत की सशक्त नींव हैं।

इस अवसर पर मंडल महामंत्री गिरीश साहू, किसान मोर्चा अध्यक्ष नीलमणी बारीक, मंडल उपाध्यक्ष उपेंद्र साव, इंदल साव, प्रसन्न प्रधान, कार्यक्रम सह-संयोजक केशव साहू, कुलदीप, सुभाष प्रधान, सुभाष साव, सरपंच महेश पटेल, शंकर मेहर, सनके भोई, राजकुमार सिदार, लाल पटेल, निर्मल भोई, पीताम्बर साव, रविंद्र नाथ साहू, राजेश निषाद, दीनता कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *