राजधानी रायपुर में 15 दिसंबर के बाद ही कड़ाके की ठंड का ट्रेंड रहा है। यही वजह है कि अब तक रात में एक बार भी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है। यानी सीजन की सबसे ज्यादा ठंड दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में ही पड़ती है। पिछले 10 साल में दो बार ही ऐसा हुआ जब पहले पखवाड़े में ही पारा सीजन के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंचा था।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले एक-दो दिन में रायपुर में पारा दो डिग्री तक कम हो सकता है। दिसंबर के महीने में राजधानी का औसत न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आस-पास है।
सर्दी के इस सीजन में अब तक रात का तापमान एक बार भी 13 डिग्री नहीं पहुंचा है। अभी न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से थोड़ा ज्यादा चल रहा है। पिछले दिनों मिचोंग तूफान के असर से दिन का तापमान जरूर सामान्य से 9 डिग्री तक कम हो गया था, लेकिन बादल बदली की वजह से रात का तापमान सामान्य से 7 डिग्री तक बढ़ गया था। बादल खुलने के बाद दिन का तापमान बढ़ा और रात के तापमान में कमी शुरू हुई है। उत्तरी हवाओं का प्रवाह लगातार जारी है। आसमान खुला है। इससे संभावना जताई जा रही है कि तापमान में गिरावट जारी रहेगी।