दो सांडों में जानलेवा लड़ाई: हारकर भाग रहे सांड ने महिला को पटका, हो गई मौत, देखिए CCTV फुटेज

Spread the love

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से सांड के हमले का मामला सामने आया है। यहां के अमलीपदर के सरनाबहाल गांव में एक आवारा सांड ने महिला को उठाकर पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई इस दौरान महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। अब यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह पूरा मामला मैनपुर ब्लॉक के सारनाबहाल गांव का है। जहां पर दो सांड बीच सड़क पर आपस में लड़ रहे थे। इसी दौरान एक महिला बचकर साइड से गुजर रही थी। तभी सांड ने महिला पीलाबुड़ू पर अचानक हमला कर दिया। महिला की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है और वह बिरिघाट गांव की रहने वाली थी।

बीच सड़क पर लड़ रहे थे सांड
यह पूरी घटना पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला सड़क किनारे से गुजर रही थी तभी लड़ते हुए एक सांड ने उसे अचानक निशाना बना लिया। सांड ने महिला पर पेट और सीने में जोरदार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *