बसना NH-53 पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोग घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Spread the love

बसना थाना क्षेत्र में NH-53 बोहारपार मोड़ पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक को गंभीर हालत में रायपुर के शंकरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्राम पिताईपाली के निवासी शिव कुमार चौहान ने सड़क दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 11 जून 2025 को उनके चाचा छोटूलाल चौहान, गांव के अजय बंछोर एवं जुगसाय बंछोर अपने दामाद सौदागर चौहान के साथ काम से तहसील कार्यालय सरायपाली गये थे। जहाँ से लौटते समय दोपहर लगभग 12:30 बजे जब वे राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर ग्राम बोहारपार मोड़ के पास पहुंचे, उसी समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन (क्रमांक CG06GW9102) के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसायकल (होंडा लीवो, क्रमांक CG06GM2088) को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसायकल सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में छोटूलाल चौहान को सिर, हाथ, पैर एवं कंधे में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं अजय बंछोर को सिर, हाथ और पैर में चोट लगी है, जबकि जुगसाय बंछोर के सिर और पैर में चोट आई है। दुर्घटना में मोटरसायकल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

हादसे के बाद तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ छोटूलाल चौहान को गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर के शंकरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनका इलाज जारी है।

पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी थाना सरायपाली में दी है, पुलिस ने मामले आरोपी बोलेरो पीकअप वाहन क्र0 CG06GW9102 के चालक पर अपराध धारा 184-LKS, 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *