रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आबकारी का एक्शन जारी है। मंगलवार को टीम ने हांडीपारा के किराना दुकान में छापा मारकर एमपी के कई ब्रांड्स सहित 11.25 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। इसके साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक (सी. एस.एम.सी.एल .) श्याम धावडे, कलेक्टर रायपुर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अन्य प्रान्त के अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाहियां जारी हैं। 16 जून को मुखबिर की सूचना पर हांडीपारा रायपुर में एक किराना दुकान में रायपुर के आबकारी टीम के द्वारा छापेमारी कार्यवाही की गई। मौके पर आरोपी कन्हैया लाल लूलिया के किराना दुकान से मध्यप्रदेश की 10 नग ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की, 4 नग रॉयल स्टैग व्हिस्की तथा 01 नग रॉयल चौलेंज व्हिस्की कुल 15 नग बोतल अवैध मदिरा मात्रा 11.25 बल्क लीटर जब्त की गई।
इन धाराओं के तहत केस हुआ दर्ज
इस आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59(क ) के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है।