बसना : शेयर मार्केट में पैसा दोगुना करने के नाम पर लाखों की ठगी, शिक्षक पति-पत्नी गिरफ्तार

Spread the love

जल्दी अमीर बनने के लालच में दो सहायक शिक्षकों ने कई लोगों से लाखों की ठगी कर डाली। पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम भंवरपुर निवासी निर्मला पटेल ने चौकी भंवरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने लोकनाथ खुंटे और संगीता खुंटे को अपने किराए के मकान में रहने दिया था। बातचीत के दौरान दोनों ने शेयर मार्केट में निवेश कर 18 माह में रकम दोगुनी करने का लालच दिया। उनकी बातों में आकर निर्मला पटेल ने अपने पति मनोज पटेल की सहमति से 2 लाख 48 हजार रुपये निवेश कर दिए।

जब 18 माह बीतने के बाद भी पैसे वापस नहीं मिले, तो जांच करने पर पता चला कि ग्राम झारबंद के पिताम्बर चौधरी (4,50,000 रु.), भंवरपुर के ज्योति ओगरे (8,00,000 रु.), ग्राम रसोडा के हेमलाल बंजारा और दुर्पत लाल नायक (दोनों से 3,75,000 रु.) सहित कई अन्य लोगों से भी इसी तरह ठगी की गई है। कुल मिलाकर ठगी की राशि 18 लाख 73 हजार रुपये से अधिक है।

मामला दर्ज होते ही पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी दंपती लोकनाथ खुंटे (39) और संगीता खुंटे (37) को सांकरा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे दोनों ग्राम पलसापाली और कोटेनदरहा में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जल्दी अमीर बनने के चक्कर में उन्होंने लोगों से पैसा लेकर मुवी बनाने और मौज मस्ती में खर्च कर दिया। फिलहाल उनके पास कोई रकम शेष नहीं है।

महासमुंद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भंवरपुर चौकी थाना बसना में अपराध क्रमांक 236/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस की टीम द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *