रायपुर : पीएम आवास से बुचू राम का सपना हुआ साकार

Spread the love

अब पक्के मकान में सुकून से बीत रहा है जीवन

बुचू राम ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

रायपुर, 18 जून 2025

हर इंसान का सपना होता है अपना एक पक्का घर हो, जहां वह सुकून से अपने परिवार के साथ रह सके। यह सपना अब जशपुर जिले के पण्ड्रापाठ ग्राम पंचायत निवासी बुचू राम का भी साकार हो चुका है। वर्षों से कच्चे और जर्जर मकान में रहने वाले बुचू राम आज प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की बदौलत नवनिर्मित पक्के घर में चैन से रह रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में गरीबों के आवास निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना का लाभ जशपुर जिले के सुदूर गांवों तक भी पहुंच रहा है। बगीचा जनपद के अंतर्गत आने वाले पण्ड्रापाठ गांव के बुचू राम, हजारों हितग्राहियों में से एक हैं, जिनका जीवन इस योजना ने बदल दिया।

बुचू राम बताते हैं कि उनका पुराना घर मिट्टी की दीवारों और ऊपर पन्नी के सहारे टिका हुआ था। बारिश के मौसम में घर के चारों ओर पानी भर जाता था। रहना बेहद मुश्किल हो जाता था। आर्थिक तंगी के कारण वे कभी सोच भी नहीं सकते थे कि उनका भी कोई पक्का मकान बन पाएगा।
एक दिन ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक उनके घर आए और आवश्यक दस्तावेज लेकर मोबाइल पर उनका पंजीयन कर दिया। कुछ ही दिनों में उन्हें आवास स्वीकृत होने की सूचना मिली। बैंक खाते में पहली किश्त की राशि आ चुकी थी। इसके बाद उन्होंने आवास निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया। बुचू राम का पक्का मकान तैयार हो गया है। उनका कहना है कि यह घर मेरे लिए सिर्फ ईंट-पत्थर की दीवार नहीं, बल्कि सम्मान और सुकून की नींव है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना उनके जैसे हजारों लोगों की जिंदगी बदल रही है, जो बरसों से एक पक्के घर के लिए तरसते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *