CG : महिला का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी, आरोपी दंपति ने वसूले दो करोड़ रूपये, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

दुर्ग। ज़िले से एक सनसनीखेज ब्लैकमेलिंग मामला सामने आया है, जहां एक विवाहित महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपी दंपति ने महिला और उसके पति से लगभग दो करोड़ रुपए वसूल लिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे 1 करोड़ 65 लाख 22 हजार रुपए की संपत्ति बरामद की है।

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पीड़ित दंपति ने 13 जून 2025 को थाना वैशाली नगर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि निलिमा यादव उर्फ निलम लहरे और उसके पति आनंद ने षड्यंत्रपूर्वक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे परिजनों और अन्य लोगों को भेजने की धमकी दी। इस ब्लैकमेलिंग के जरिये आरोपी दंपति ने अलग-अलग माध्यमों से करोड़ों की राशि वसूली। प्राप्त सबूत में अनुबंध पत्र, मोबाइल चैट और वॉइस रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 308(2), 351(2), 61(2) के तहत मामला दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वैशाली नगर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को हिरासत में लिया।पूछताछ में निलिमा और आनंद ने जुर्म कबूल कर लिया। 

आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने 16.45 लाख रुपए नकद, 80.49 लाख के सोने-चांदी के जेवर और बिस्किट, 25 लाख की एफडी, 35 लाख का बंगला, 8 लाख की गाड़ियां, 100 अमेरिकी डॉलर, तीन मोबाइल, फर्जी सिम और अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *