22-23 जून को छत्तीसगढ़ दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, शहीद ASP आकाश राव के परिजनों से करेंगे मुलाकात

Spread the love

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 और 23 जून को अपने दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वे राज्य में कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिनमें सबसे प्रमुख है नवा रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) की स्थापना का शिलान्यास।

उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि नवा रायपुर में प्रस्तावित इस राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के लिए राज्य सरकार ने 40 एकड़ भूमि आवंटित की है। इस परियोजना पर कुल अनुमानित लागत ₹350 करोड़ से अधिक की होगी। हालांकि विश्वविद्यालय भवन का निर्माण अभी प्रारंभ नहीं हुआ है, लेकिन इसी शैक्षणिक सत्र से शिक्षण कार्य आरंभ हो जाएगा। इसके लिए एक ट्रांजिट कैंपस की व्यवस्था की गई है, जिसका उद्घाटन भी अमित शाह अपने प्रवास के दौरान करेंगे।

एनएफएसयू की स्थापना राज्य में वैज्ञानिक जांच और अपराध अनुसंधान के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इससे न केवल प्रदेश को अत्याधुनिक फॉरेंसिक तकनीक की सुविधा मिलेगी, बल्कि देशभर के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का एक नया विकल्प भी मिलेगा।

गृह मंत्री के दौरे का दूसरा महत्वपूर्ण पहलू है नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा। अमित शाह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर नक्सल ऑपरेशनों की प्रगति, सुरक्षा बलों की तैनाती और आगामी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। बैठक का स्थान अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन संभावना है कि यह राजधानी या किसी नक्सल प्रभावित जिले में हो सकती है।

इस प्रवास के दौरान शाह शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे के परिजनों से भी मिलेंगे। साथ ही, वे बस्तर क्षेत्र जाकर सुरक्षा बलों से मुलाकात करेंगे और उनके कार्यों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *