खनिज माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई: खपराडीह में 7 अवैध क्रेशर सील, युवक से मारपीट के बाद प्रशासन सख्त

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुए खनिज माफियाओं की दबंगई अब प्रशासन की रडार पर आ चुकी है। खपराडीह गांव में एक युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटे जाने की घटना ने तूल पकड़ लिया है। इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अनियमित रूप से संचालित 7 क्रेशर यूनिट्स को सील कर दिया है।

जिले में खनिज माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की यह अब तक की सबसे बड़ी और कड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। सभी क्रेशरों पर विभाग ने सील लगाई है। साथ ही मशीनों को पूरी तरह बंद कर दिया है। मामले में कसडोल विधायक संदीप साहू ने मीडिया के माध्यम से अवैध क्रेशर संचालन की जांच की मांग उठाई थी। इसके बाद हरिभूमि न्यूज़ की खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई की गई। यह एक बार फिर साबित करता है कि मीडिया की भूमिका जनहित में कितनी प्रभावशाली हो सकती है।

पुलिस पर उठे सवाल
घटना के बाद जहां खनिज विभाग एक्शन में नजर आया, वहीं बलौदा बाजार पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने इस गंभीर हमले को प्रेम प्रसंग का मामला बताकर हल्का साबित करने की कोशिश की और प्रेस विज्ञप्ति जारी की, जो प्रशासनिक पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न लगाता है।

राजनीतिक सरगर्मी तेज
इधर, भाजपा आईटी सेल ने इस पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तस्वीर के साथ एक पोस्टर जारी किया है। इसमें पीड़ित युवक को न्याय दिलाने की मांग के साथ इस कार्रवाई को शोषितों के पक्ष में शासन का प्रहार बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *