छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पेदाकोरमा गांव में नक्सलियों ने जनअदालत में तीन आदिवासियों की हत्या कर दी। इसके विरोध में गुरुवार की शाम ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला।
बीजापुर जिले के जयस्तंभ चौक में मारे गए आदिवासियों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। ग्रामीणों ने नक्सलवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए और समाज प्रमुखों ने सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की।
केंद्रीय गृहमंत्री और राज्य गृहमंत्री से जल्द कार्रवाई की मांग की
सर्व आदिवासी समाज मामले पर शांत है इस बात को भी लेकर नाराजगी जताई गई। केंद्रीय गृहमंत्री और राज्य गृहमंत्री से भी जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया गया।