मेहतरीन बाई को मिला बीपीएल राशन कार्ड
रायपुर, 20 जून 2025
बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम भीमकन्हार में धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में हितग्राहियों को त्वरित लाभ मिला। ग्राम परसाडीह की निवासी श्रीमती मेहतरीन बाई को शिविर में बीपीएल राशन कार्ड मिलने से वे अत्यंत प्रसन्न हुईं। उन्होंने बताया कि वे और उनके पति लंबे समय से राशन कार्ड के लिए प्रयासरत थे, परंतु सफलता नहीं मिल पा रही थी। शिविर में पहुंचे ही पंचायत विभाग के अधिकारियों ने कुछ ही समय में उनकी समस्या का समाधान कर दिया।
श्रीमती बाई ने कहा कि इस शिविर से उन्हें समय और प्रयास दोनों की बचत हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की इस जनहितैषी पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। शिविर के माध्यम से जिले के आदिवासी परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ त्वरित और सरल प्रक्रिया के माध्यम से मिल रहा है, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है।