अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: कार्यालय में सैनिकों-अधिकारियों ने किया योगाभ्यास, परिजन भी रहे मौजूद

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सुबह 7:30 बजे किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

इस अवसर पर योग प्रशिक्षिका विजया तिवारी ने योग के अलग-अलग आसनों और प्राणायाम के बारे में बताया और सभी से अभ्यास कराया। इसके साथ ही योग के फायदे के बारे में भी सभी लोगों को जानकारी दी। योग के बाद जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (भारतीय नौसेना) ए.के.शर्मा ने आनापान ध्यान के बारे में जानकारी दी।

मौजूद लोगों को वितरित किया गया टी शर्ट
कार्यक्रम का संचालन कल्याण संयोजक लेफ्टिनेंट एसके शुक्ला ने किया। वहां मौजूद सभी लोगों को छत्तीसगढ़ योग आयोग के सौजन्य से टी शर्ट का वितरण किया गया।

ये रहे मौजूद
मुस्कु राव जी ने भी अपने संबोधन में योग अभ्यास और जीवन जीने की शैली के बारे में सटीक जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के उद्बोधन के साथ हुआ। कार्यक्रम में अधिकारियों, उनके परिवार, जिला व राज्य सैनिक कल्याण के कर्मचारी, उनके परिवार और भूत पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया।

सीमा सुरक्षा बल ने बड़े उत्साह से किया योगाभ्यास
वहीं रायपुर में सीमा सुरक्षा बल ने बड़े उत्साह से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। नया रायपुर स्थित कमान मुख्यालय (विशेष संक्रिया) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

ये रहे मौजूद
छत्तीसगढ़ और ओडिशा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों सहित 1,000 से ज्यादा कार्मिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में योग मंत्र, योगासन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया गया और ड्यूटी के तनाव में संतुलन बनाए रखने के लिए योग के महत्व को रेखांकित किया गया। अंत में, ADG (ANO) BSF ने जवानों को शारीरिक तन्दरुस्ती और ऊर्जावान रहने का संदेश दिया। इस तरह से कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *