सड़क पार करते दिखे गजराज: राहगीरों में मचा हड़कंप, हरकत में आई वन विभाग की टीम

Spread the love

 रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। यहां के एडू बरभौना-सिंघनपुर मार्ग पर हाथियों के दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जंगल के रास्ते पर अचानक हाथियों का एक झुंड सड़क पर आ जाने के चलते राहगीरों में हड़कंप मच गया। वहीं इस दौरान हाथियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए।

जंगली हाथियों सड़क पार करने के दौरान दोनों तरफ फंसे ग्रामीण भी फंसे रहे। हाथियों की आमद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। इस दौरान तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *