छत्तीसगढ़ के बतौली में खाद की कमी को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया। सहकारी समिति में खाद नहीं मिलने के चलते किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को जाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशित किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए खाद देने की मांग की। किसान सरगुजा- बतौली के सेदम सहकारी समिति पहुंचे तो वहां पर खाद की कमी पाई गई।
दरअसल, सोमवार को सैकड़ों की संख्या में किसान सहकारी समिति सेदम में पहुंचे। इस दौरान किसान अपना खाता जमा कर खाद की मांग करने लगे। तभी किसानों को पता चला कि समिति सेदम में खाद की कम मात्रा कम है। जिसके बाद उन्होंने प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को जाम कर नारेबाजी की। इस दौरान सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।
समिति प्रबंधक ने जाम खुलवाया
किसानों के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को जाम करने की सूचना मिली तो वह जाम खुलवाने सड़क पर पहुंचे। फिर अपने वरिष्ठ अधिकारी से बात कर किसानों को भरोसा दिलाया कि सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी तब किसानों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सड़क को छोड़ा गया। लेकिन किसान अभी कम मात्रा में उपलब्ध खाद नहीं लेने पर अड़े रहे।

उग्र घेराव की दी चेतावनी
गौरतलब है कि, 11 ग्राम के सैकड़ों की संख्या में किसान खाद लेने सहकारी समिति सेदम पहुंचे हुए है। जो सुबह 6 बजे से हीं लाइन में लग अपनी बारी का इंतजार में थे। किसानों ने बताया कि, पिछले 1 महीने से सोसायटी का चक्कर खाद लेने के लिए लगा रहे है लेकिन आज 23 जून तक एक बोरी खाद समिति द्वारा नहीं दिया गया है। आज हमारी खेती किसानी पिछड़ रही है हम सभी किसान खाद लेने के लिए परेशान है। अगर हमे समिति खाद नहीं देगी तो उग्र भीड़ समिति का घेराव करेंगे।
समिति प्रबंधक ने कही उपलब्ध होने की बात
इस संबंध में समिति सेदम प्रबंधक ने कहा कि, अभी समिति में इफको 600 बोरी ,यूरिया 1925 बोरी , सुपर 357 बोरी,पोटाश 600 बोरी वर्तमान में उपलब्ध है। जिसे सभी किसानों को दिया जाएगा। उच्च अधिकारियों से खाद की मांग की गई है। सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी।