Good News: श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने खाटूश्यामजी जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दो नई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेन सेवाएं जुलाई महीने के दौरान सीमित अवधि के लिए चलाई जाएंगी।
रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन (09637/09638)
यह विशेष ट्रेन 5 जुलाई से 27 जुलाई के बीच कुल 11 बार चलाई जाएगी। रेवाड़ी से ट्रेन संख्या 09637 प्रत्येक चयनित दिन को सुबह 11:45 बजे रवाना होकर दोपहर 2:45 बजे रींगस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09638 रींगस से दोपहर 3:05 बजे प्रस्थान कर शाम 6:20 बजे रेवाड़ी वापस पहुंचेगी।
रास्ते में यह ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीमकाथाना, कांवट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में कुल 10 सामान्य श्रेणी के कोच और 2 गार्ड कोच होंगे।
जयपुर-भिवानी डेली स्पेशल ट्रेन (09733/09734)
जयपुर से भिवानी के बीच चलने वाली यह ट्रेन 1 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रतिदिन सेवा देगी। ट्रेन सुबह 7:00 बजे जयपुर से चलकर दोपहर 2:20 बजे भिवानी पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन (09733) शाम 4:05 बजे भिवानी से रवाना होकर रात 11:25 बजे जयपुर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
इस मार्ग पर ट्रेन ढहर का बालाजी, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीमकाथाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली और चरखी दादरी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन ट्रेनों के संचालन से खाटूश्यामजी जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और भीड़भाड़ से भी काफी हद तक निजात मिलेगी।