पटेवा : शादी समारोह से लौटते समय बुलेट सवार युवक की सड़क हादसे में मौत

Spread the love

31 मई 2025 को पटेवा में शादी समारोह से लौट रहे युवक की तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, अमित कुमार पटेल (उम्र 27 वर्ष), पिता जगमोहन पटेल, निवासी खिरसाली, थाना तुमगांव जिला महासमुंद अपने दोस्त भरत पटेल के शादी समारोह में ग्राम कसहीबाहरा आया था। शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिनांक 31 मई 2025 की रात लगभग 10:30 बजे वह अपने मित्र नेतराम साहू के साथ बुलेट मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 10 EQ 5904) से लौट रहा था। रास्ते में झलप में गैन्दराम निषाद को छोड़ने के बाद दोनों वापस शादी समारोह में लौट रहे थे।

जैसे ही वे NH-53 रोड स्थित नायक ढाबा के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे पीले रंग के ट्रक कंटेनर क्रमांक WB 11 E 4314 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अमित पटेल के सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। वहीं पीछे बैठे नेतराम साहू के चेहरे पर भी गंभीर चोटें आईं।

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को पिथौरा शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अमित पटेल को मृत घोषित कर दिया। नेतराम साहू को प्राथमिक उपचार के बाद महासमुंद के सोहम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, अमित पटेल की मृत्यु सिर में आई गंभीर चोट और हेमरेज शॉक के कारण हुई। प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के बयान और जांच के बाद पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(A), 106(1) B.N.S. के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *