CG : मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती, 26 एवं 27 जून को आयोजित होंगे साक्षात्कार एवं कौशल परीक्षा

Spread the love

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विज्ञप्ति अनुसार मिशन वात्सल्य योजना अन्तर्गत 27 जून 2025 को जिला बाल संरक्षण आईसीपीएस अंतर्गत लेखापाल, सहा. सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, आउटरीच वर्कर, शासकीय बाल देखरेख संस्था अंतर्गत स्टोर कीपर सह लेखापाल, पी.टी. इंस्ट्रक्टर सह योग प्रशिक्षक, एजुकेटर, कला एवं क्राफ्ट सह संगीत शिक्षक एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 अंतर्गत परियोजना समन्वयक, काउंसलर, चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर रिक्त पदों पर भर्ती हेतु कौशल परीक्षा लाईवलीहुड कालेज कारली विकास खण्ड गीदम जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में प्रातः 10 बजे एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार संयुक्त जिला कार्यालय भवन, महिला एवं बाल विकास विभाग, दंतेवाड़ा के कक्ष क्रमांक 247 एवं 249 में दोपहर 2 बजे से निर्धारित की गई है। 

 तथा 26 जून 2025 को जिला बाल संरक्षण आईसीपीएस अंतर्गत जिला बाल संरक्षण अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी संस्थागत देखरेख, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, शासकीय बाल देख रेख संस्था अंतर्गत पैरामेडिकल स्टाफ, रसोईया, सहा. सह रात्रि चौकीदार एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 अंतर्गत केस वर्कर पद हेतु साक्षात्कार प्रातः 10 बजे स्थान संयुक्त जिला कार्यालय भवन, महिला एवं बाल विकास विभाग, दंतेवाड़ा के कक्ष क्रमांक 247 एवं 249 रखी गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के वैबसाइट https://dantewada.nic.in/ पर अवलोकन किया जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *