इन प्रकरणों की जांच कर की गई कार्रवाई…
शहर में दुकानों में नाप तौल संबंधित शिकायतों की जांच कर नवंबर तक कुल 203 प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करते हुए 13,08,500 रुपए का जुर्माना दुकानदारों पर लगाया गया है। इन प्रकरणों में असत्यापित बाट माप, मिठाई दुकानों में कम तौल, पैकर पंजीयन के मामले,एमआरपी से अधिक शुल्क वसूलना और पैक्ड सामने पर आवश्यक घोषणाएं नहीं पाए जाने संबंधित मामले है।
शहर में खाद्य पदार्थो के नाप-तौल, पंजीयन में गड़बड़ी, पैक्ड सामग्रियों पर आवश्यक घोषणाएं नहीं होने और एमआरपी पर सामनाओं की बिक्री नहीं किए जाने जैसी गड़बड़ियों पर नाप तौल विभाग कार्रवाई करते हुए 203 प्रकरणों में तेरह लाख से ज्यादा का जुर्माना दुकानदरों पर लगाया गया है। अधिकारियों के अनुसार शहर में संचालित खाद्य दुकानों में नाप तौल और एमआरपी से अधिक में सामान की बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में शहर के विभिन्य दुकानों व लगातार मिल रही शिकायतों की जांच कर कार्रवाई की गई है।
नाप-तौल से जुडी शिकायतों के लिए 0771-3503663 पर फोन कर दे सकते है जानकारी… दुकानों में बिक रहे सामानों का वजन या अधिक एमआरपी पर बिक रहे सामानों से जुडी समस्याओं के लिए नाप-तौल विभाग के नंबर 0771-3503663 पर फोन कर सुचना व अपनी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। विभाग द्वारा शिकायत कर कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता को भी इसकी जानकारी दी जाती है।