छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले के समीपस्थ ग्राम बिहरी खुर्द में गाजा का पुड़िया बनाकर बेचने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में प्रकरण तैयार कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि, अवैध कारोबारियों पर सक्त पुलिसिया कार्यवाही के लिए एसपी वायपी सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया था. उस निर्देश का अब जमीनी स्तर पर कानूनी कार्रवाई देखने को मिल रहा है। अंबागढ़, चौकी पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि, बिहरी खुर्द निवासी जबर सिंग पिता स्व श्याम लाल पटेल उम्र 48 वर्ष महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ बॉर्डर इलाके से मादक पदार्थ गाजा लाकर उसका पुड़िया बनाकर बेच रहा था। 23 जून दोपहर को बिहरीखुर्द निवासी आरोपी को पकड़ने थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने टीम तैयार कर गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस बल को रवाना किया। आरोपी के घर में दबिश देने सर्च अभियान के उपरांत घर से 1.870 किलोग्राम गाजा बरामद करने मे अंबागढ़ चौकी पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।
धुएं में उड़ रही है युवाओं की जिंदगी
सूचना के मुताबिक जिले में बेहद संख्या मे किशोर अवस्था के नवयुवक तथा युवकों के बीच गाजा सेवन करने की जबरदस्त होड बढ गई है। शहर के संभ्रांत परिवारो के बच्चे भी इस बेहद घातक नशे के लत मे है। इधर कयास लगाया जा रहा है कि, इस तरह की पुलिसिया कार्रवाई से आसानी से मिलने वाले मादक पदार्थ से युवाओं को दूर किया जा सकता है।
गांजा खरीदने भेष बदल कर पहुंची पुलिस
अंबागढ़ चौकी पुलिस को बेहरीखुर्द में पुड़िया बनाकर गांजा बेचने की जानकारी हुई थाना प्रभारी अश्वनी राठौर की टीम भेष बदकर गांजा खरीदने स्वत पहुंच गई और अपने घर मे बैखौफ मादक पदार्थ बेच रहा आरोपी धरा गया।
जानकारी मिलते ही की गई कार्रवाई- टीआई
इस पूरे मामले को लेकर अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने कहा कि, लगातार अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जैसे ही जानकारी मिली कि बिहरी में एक युवक गाजा बेच रहा है तत्काल उस पर कार्रवाई की गई है।
गांजा प्रेमियों ने दिया नामकरण
मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र बॉर्डर तथा जिले के बीहड़ इलाक़े मे गांजा का लुकेछिपे लोग पैदावार करते है। जिनके पास से अवैध कारोबारी उक्त मादक पदार्थ का सप्लाई लेते हैं। इधर युवाओं के बीच कम ख़र्च तथा उक्त मादक पदार्थ के सेवन से किसी तरह का स्मेल नहीं रहता जो युवाओं में खासा लोकप्रिय है। गंजेड़ी उक्त मादक पदार्थ का मल्टी, सूखा, माल जैसे नामकरण किए हुए हैं।