बागबाहरा : आपातकाल की काली यादों को लेकर भाजपा ने किया संविधान संरक्षण का संकल्प

Spread the love

भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश भर में 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बागबाहरा शहर मंडल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो मंडल अध्यक्ष डिंपल डाली ध्रुव के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर बागबाहरा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रदीप चंद्राकर ने आपातकाल के दौरान हुए अत्याचारों और दमन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस की सत्ता की लालसा और इंदिरा गांधी के नेतृत्व में किए गए अत्याचारों ने देश को बर्बादी की ओर धकेल दिया। प्रदीप चंद्राकर ने बताया कि आपातकाल के दौरान देशभक्त नेताओं और कार्यकर्ताओं को जेल में भरकर यातनाएं दी गईं और प्रेस की स्वतंत्रता को भी छीन लिया गया था। सरकार ने प्रेस पर सेंसरशिप लगा दी थी, जिससे अखबारों और पत्रिकाओं को सरकार की नीतियों के अनुसार ही समाचार प्रकाशित करने पड़ते थे।

मीडिया प्रभारी डेविड कुमार साहू ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने आपातकाल के दौरान हुए अत्याचारों की निंदा की और संविधान की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। प्रदीप चंद्राकर ने कहा कि हमें संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए।

इस कार्यक्रम में नरेश चंद्राकर, दुबेलाल साहू, भीखम ठाकुर, आबिद कुरैशी, बाला चंद्राकर, संजय मालवे, प्रेम साहू, अतुल गंडेचा, हरमीत बग्गा, चंद्रशेखर ध्रुव, काजल साहू, अरविंद छाबड़ा, अशोक दीप, तुलसी यादव, दिनेश रूपरेला, मदनलाल देवांगन, मोतीलाल पुजारा, सविता दीवान, श्यामा चंद्राकर, योगेश चिन्दा, अजीत तांडी, धनराज साहू, सुरेंद्र श्रीवास्तव, भावेश बघेल, लोकेश कुमार नायक, राजा देवांगन, नंदू निर्मलकर, लोकु चंद्राकर, तिलेश्वर साहू, मोहन सागर, हितेंद्र देवांगन, दिनेश विशाल, दुलारी चंद्राकर, भारती साहू सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम का सफल संचालन चंद्रशेखर ध्रुव ने किया और अंत में कार्यक्रम की सफलता के लिए हरमीत बग्गा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं तथा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार का आभार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *