सक्ती राजमहल में पिछले कुछ सालों से चल रहा विवाद एक बार फिर तब सामने आया जब बड़ी रानी और राजा धर्मेंद्र के समर्थक महल भीतर में ही आपस में भिड़ गए। बताया जाता है कि, अबकी बार महल खाली कराने को लेकर पहले एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पर हमला किया, फिर दूसरे पक्ष के समर्थक बड़ी संख्या में राजमहल पहुंच गए और मारपीट के साथ हो हंगामा शुरू हो गया। इसको लेकर तकरीबन 4 घंटे तक हो हंगामा और तनाव की स्थिति बनी रही।
सक्ती राजमहल में पिछले कुछ सालों से चल रहा विवाद एक बार फिर तब सामने आया जब बड़ी रानी और राजा धर्मेंद्र के समर्थक महल भीतर में ही आपस में भिड़ गए। बताया जाता है कि, अबकी बार महल खाली कराने को लेकर पहले एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पर हमला किया, फिर दूसरे पक्ष के समर्थक बड़ी संख्या में राजमहल पहुंच गए और मारपीट के साथ हो हंगामा शुरू हो गया। इसको लेकर तकरीबन 4 घंटे तक हो हंगामा और तनाव की स्थिति बनी रही।
मिली है जानकारी रिपोर्ट दर्ज नहीं
सकती थाना प्रभारी अनवर अली ने बताया कि, राजमहल में वाद विवाद और मारपीट की जानकारी मिली है। सामने में भीड़ लगी हुई थी, सूचना पर पुलिस टीम पहुंची, रास्ता क्लियर कराया गया। किसी भी पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है, अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
महल में घुस गए राजा समर्थक
इधर, घटना की जानकारी होने पर राजा धर्मेंद्र के समर्थक जजंग और टोलाडीह के ग्रामीण बड़ी संख्या में एकजुट होकर महल में घुस गए। बताया जाता है कि उन्होंने दूसरे पक्ष के लोगों के बदल लेते हुए जमकर मारपीट की और महल में हो हंगामा मारपीट के साथ चीख पुकार मच गई। महल में मारपीट और हो हंगामा को लेकर लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई।