छत्तीसगढ़ में निजी स्कूलों के छात्रों को समय पर पुस्तकें न मिलने की समस्या को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने राज्य के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर मांग की है। संघ ने अनुरोध किया है कि, शासकीय योजनाओं के तहत निशुल्क वितरित की जाने वाली पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ फॉर्मेट में ऑनलाइन उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए।
संघ का कहना है कि, कई स्कूलों में अब तक किताबें नहीं पहुंची हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऑनलाइन माध्यम से पुस्तकों को उपलब्ध कराने से छात्रों को समय पर अध्ययन सामग्री मिल सकेगी, और अध्यापन कार्य भी सुचारू रूप से चल सकेगा।

सरकारी वेबसाइट या किसी एप पर अपलोड करने का सुझाव
संघ ने यह भी सुझाव दिया कि, यदि ये पुस्तकें सरकारी वेबसाइट या किसी मोबाइल ऐप पर अपलोड कर दी जाएं, तो छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक सभी को लाभ मिलेगा। कोरोना काल के दौरान भी इसी तरह की व्यवस्था से छात्रों को काफी मदद मिली थी। संघ ने आशा जताई है कि, मुख्यमंत्री बच्चों के हित में इस मांग पर शीघ्र निर्णय लेंगे।