राजनांदगांव योग आश्रम की आड़ में धर्मनगरी में युवाओं और पर्यटकों को गांजा, सेक्स टाय और उत्तेजक दवाइयां उपलब्ध कराने वाले योगी बाबा कांती अग्रवाल को गिरफ्तार करने के बाद डोंगरगढ़ पुलिस ने अब गोवा पुलिस से संपर्क कर आरोपी का क्रिमिनल रिकॉर्ड मांगा है। डोंगरगढ़ में संपत्ति की भी जांच पड़ताल शुरू हो गयी है। 100 से अधिक देशों से भी नेटवर्क होने का दावा करने वाले आरोपी के दस से भी अधिक एनजीओ के दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि, जांच में कई गंभीर मामले भी सामने आ रहे है। उल्लेखनीय है कि डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी के समीप पांच एकड़ जमीन में आरोपी योगी बाबा द्वारा योग आश्रम का निर्माण किया जा रहा है।
राजनांदगांव योग आश्रम की आड़ में धर्मनगरी में युवाओं और पर्यटकों को गांजा, सेक्स टाय और उत्तेजक दवाइयां उपलब्ध कराने वाले योगी बाबा कांती अग्रवाल को गिरफ्तार करने के बाद डोंगरगढ़ पुलिस ने अब गोवा पुलिस से संपर्क कर आरोपी का क्रिमिनल रिकॉर्ड मांगा है। डोंगरगढ़ में संपत्ति की भी जांच पड़ताल शुरू हो गयी है। 100 से अधिक देशों से भी नेटवर्क होने का दावा करने वाले आरोपी के दस से भी अधिक एनजीओ के दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि, जांच में कई गंभीर मामले भी सामने आ रहे है। उल्लेखनीय है कि डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी के समीप पांच एकड़ जमीन में आरोपी योगी बाबा द्वारा योग आश्रम का निर्माण किया जा रहा है।
लोकल कनेक्शन की भी जांच पुलिस ने बाबा
योगी कांती अग्रवाल के लोकल डोंगरगढ़ कनेक्शन की भी जांच पड़ताल शुरू की है। यह पता लगाया जा रहा है कि इस अनैतिक कारोबार किसके इशारे और संरक्षण में शुरू किया गया था। यहीं नहीं मोबाईल के सीडीआर के जरिए आरोपी के करीबियो की भी पतासाजी की जा रही है। पुलिस ऐसे लोगों को शीघ्र तलब कर सकती है।
जांच जारी
राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि, पुलिस ने योगी बाबा कांति अग्रवाल के योग आश्रम में छापामार कार्रवाई की है। पुलिस को गांजे के साथ साथ कई आपत्तिजनक सामान भी मिले है। मामले में आरोपी के एनजीओ और संपत्ति की जांच जारी है।