महासमुंद : बवासीर का इलाज करवाने पहुंची थी महिला, डॉक्टर ने ऑपरेशन के नाम पर कर दिया कांड

Spread the love

महासमुंद। महिला के गुदा द्वार को सोल्डिंग मशीन से छत विक्षत करने का आरोप, जिला कलेक्टर पुलिस से पीड़ित ने की शिकायत पर अब तक अस्पताल प्रबंधन पर नहीं हुई कोई कार्रवाई।

हम बात कर रहे हैं महासमुंद जिले के सरायपाली के मात्री केयर हॉस्पिटल की जहां प्रशांत साहू ग्राम छीनपाली अपनी पत्नी का बवासीर का इलाज करने पहुंचा था। इलाज के नाम पर मात्री केयर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जो महिला के साथ असहनीय अमानवीय कार्य किया जिसे देखकर रायपुर के डॉक्टर हैरान हो गए हैं।

पीड़ित महिला के पति को रायपुर के डॉक्टरों बताया कि बवासीर के इलाज के दौरान गुदा द्वार को बुरी तरह से सोल्डिंग आयरन मशीन से जलाया गया है जिस वजह से महिला का गुदा द्वारा बुरी तरह छत विक्षत हो गया है। बहरहाल महिला को रायपुर इलाज के बाद सरायपाली वापस लाया गया है।

पीड़ित महिला का पति प्रशांत साहू अपनी पत्नी के साथ इलाज के नाम पर जान लेवा कृत्यों की अब शिकायत कर न्याय की मांग रहे हैं ताकि निकट भविष्य किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसा अमानवीय कृत्य घटित ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *