1 जुलाई को सांसद एवं विधायकों की उपस्थिति में होगी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक

Spread the love

27 एजेंडों पर होगी महत्वपूर्ण विचार-विमर्श

कोरिया 27 जून 2025

भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय  द्वारा जारी मार्गदर्शिका अनुसार विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हेतु गठित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में 01 अप्रैल 2025 को अपरान्ह 12 बजे कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैकुंठपुर विधानसभा के विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े, भरतपुर-सोनहत विधानसभा के विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम), दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), स्वच्छ भारत मिशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समेकित बाल विकास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मील, एकलव्य विद्यालय, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई, प्रधानमंत्री फसल बीमा, राष्ट्रीय कृषि विकास, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई, सर्फेस माइनर इरिगेशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, डिजिटल भारत भू- अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, डिजिटल इंडिया- पब्लिक इंटरनेट एक्स से प्रोग्राम, प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामान्य सेवा केंद्र, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना तथा जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं आदि महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा व विचार-विमर्श की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *