शर्मा का कांग्रेस पर हमला: गृहमंत्री बोले- छत्तीसगढ़ में अपराधी कांग्रेस का वोट बैंक, तोमर बंधुओं पर होगा सख्त एक्शन

Spread the love

 छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस के बयानों को लेकर निशाना साधा है। बोले – कानून सबसे बड़ा होता है, पिछले 5 साल में जो अनियमितताएं थीं उसे तोड़ा गया है। चाहे तोमर बंधु हो या अन्य करवाई हो रही है। इस दौरान उन्होंने बताया की शहीद परिवारों को पुलिस विभाग के अलावा भी अन्य विभागों में नियुक्ति दी जाएगी।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा- पिछली सरकार में पुलिस का मनोबल तोड़ा गया था। बस्तर से रायपुर तक पेटियों में पैसे लाए जाते थे। पुलिस को स्थानीय लोगों की जासूसी में लगाया गया था। पुलिस को पुलिसिंग के अलावा अन्य कामों में लगाया गया। अब इन सब से दूर पुलिस अपना काम कर रही है। तोमर बंधु के मामले पर भी पुलिस दृढ़ता से काम कर रही है।

अपराधी कांग्रेस का वोट बैंक हैं
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- कारवाई अगर कागज में है तो कांग्रेसियों से मुलाकात करवा देंगे। कांग्रेस इनको अपना वोट बैंक समझते हैं। ऐसे लोगों के रहने से अपराध बढ़ेगा। इसलिए व्यवस्था को देखते हुए करवाई की जा रही है। जन चर्चा का विषय है इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। जन चर्चा का जो विषय है उसे आप बता सकते हैं इसमें कॉल मैन्युअल हैंडल होगा।

शहीद परिवारों को दी जाएगी नियुक्ति
कैबिनेट की बैठक और शहीद के परिवार के अनुकंपा नियुक्ति को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा- मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट की नियमित बैठक है। निर्णय सरकार लेती है निर्णय होने से बात आगे बढ़ती है। शहीद परिवारों को पुलिस विभाग के अलावा भी अन्य विभागों में नियुक्ति दी जाएगी। सरकार का भावनात्मक निर्णय रहा है। शहीद परिवार के लोग इस विषय की मांग कर रहे थे।

सरकार की योजना हो रही सफल
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलियों के आत्म समर्पण को लेकर कहा- नक्सली अब समाज की मुख्य धारा से जुड़ना चाह रहे हैं। जवानों की मेहनत और सरकार की योजना सफल हो रही है। सरकार की नीति और योजनाओं के तहत नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। आगे शर्मा ने कहा- पहले गिरफ्तारी की संख्या ज्यादा होती थी और अब पुनर्वास की। लोग अब मुख्य धारा से जुड़ना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *