छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के शिक्षा विभाग में मनमानी हो रही है। शिक्षा सचिव और कलेक्टर के आदेश को दरकिनार करके कोरबा शिक्षा अधिकारी के आदेश पर बीईओ ने बिना कलेक्टर अनुमोदन के एक शिक्षक का अटैचमेंट कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक कमल सिंह कंवर जिला पंचायत सदस्य का पति है। कुछ दिनों पहले ही युक्तियुक्तकरण के तहत उनका तबादला प्राथमिक शाला बरपानी में किया गया था। कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता के दौरान जिक्र किया था कि, जिले के अंतिम गांव बरपानी तक शिक्षकों के अंतिम गांव तक पदस्थापना की गई है।
कलेक्टर के आदेश को किया दरकिनार
कलेक्टर के आदेश को दरकिनार करते हुए अब कोरबा विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बिना कलेक्टर के अनुमोदन के कमल सिंह कंवर को बालक छात्रावास अधीक्षक कोरकोमा कर दिया गया। आदेश की कॉपी देखें…