बिलासपुर। जिले के सीपत थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के अपहरण और शारीरिक शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण का प्रकरण दर्ज किया और जांच प्रारंभ की। पुलिस टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया और कुछ ही समय में नाबालिग को एक युवक के पास से सुरक्षित बरामद कर लिया। आरोपी की पहचान अमर सूर्यवंशी के रूप में हुई है, जो मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम गातौरा का निवासी है।
बहला-फुसलाकर ले गया और किया दुष्कर्म
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि अमर सूर्यवंशी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाया और फिर उसके साथ शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अपहरण संबंधी धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराएं जोड़ दी हैं।
न्यायालय में पेशी, भेजा गया जेल
गिरफ्तार आरोपी को सीपत पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। वहीं, नाबालिग को मेडिकल जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और उसे काउंसलिंग दी जा रही है।