आज से ट्रेन में सफर करना हुआ महंगा : पैन बनवाने के लिए आधार जरूरी, कॉमर्शियल सिलेंडर 58.50 रुपए तक सस्ता; 6 बड़े बदलाव

Spread the love

जुलाई में 6 बड़े बदलाव हो रहे हैं। आज से रेल का सफर करना महंगा हो गया है। वहीं तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करना होगा। इसके अलावा अब पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹58.50 तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत घटकर ₹1665 हो गईं। पहले ये ₹1723.50 में मिल रहा था। मुंबई में यह ₹58 घटकर ₹1616.50 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1674.50 थे।

आज से हुए 6 बदलाव…

1. रेल सफर महंगा: 1000 किमी के सफर पर AC में ₹20 ज्यादा देने होंगे

रेल का सफर आज से महंगा हो गया है। नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। रेलवे के सामने बढ़ते खर्चे और मेंटेनेंस की लागत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

इससे क्या होगा: रेलवे ने नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में प्रति किमी 1 पैसे की बढ़ोतरी की है। वहीं, एसी क्लास (जैसे AC 2-tier, AC 3-tier) के लिए प्रति किमी 2 पैसे की बढ़ोतरी होगी।

यानी अगर आप 500 किमी यात्रा कर रहे हैं, तो नॉन-एसी में 5 रुपए और एसी में 10 रुपए ज्यादा देने पड़ सकते हैं। वहीं 1000 किमी के सफर पर AC में 20 रुपए और नॉन AC में 10 रुपए ज्यादा देने होंगे।

2. तत्काल टिकट बुकिंग: आधार को IRCTC अकाउंट से लिंक करना होगा

तत्काल टिकट बुकिंग के वक्त अब यात्रियों को आधार से डिजिटल वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा। यानी आपको अपना आधार IRCTC अकाउंट से लिंक करना होगा। आधार वेरिफाइड यूजर्स को टिकट बुकिंग के दौरान OTP मिलेगा, जिसे डालकर वेरिफिकेशन पूरा करके टिकट बुक कर सकेंगे।

तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के पहले 10 मिनट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को टिकट बुक करने की इजाजत होगी, जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड है। विंडो खुलने के शुरुआती 10 मिनट में IRCTC के अधिकृत एजेंट भी टिकट नहीं बुक कर सकेंगे, जिससे दलालों और बॉट्स की एंट्री बंद होगी।

इससे क्या होगा: इस बदलाव से जरूरतमंद और सही यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा। इससे फर्जी ID, एजेंट्स की धांधली और बॉट्स की बुकिंग पर लगाम लगेगी और आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना आसान हो जाएगा।

3. पैन कार्ड नियम: आपके पास आधार नहीं, तो पैन कार्ड नहीं बनवा सकेंगे

सरकार ने पैन कार्ड नियमों में बदलाव किया है। 1 जुलाई 2025 से पैन कार्ड के लिए आवेदन करने पर आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। आपके पास आधार नहीं है, तो पैन कार्ड नहीं बनवा सकेंगे।

इससे क्या होगा: सरकार का कहना है कि इससे टैक्स चोरी पर लगाम लगेगी।

10 मिनट में बन जाएगा पैन कार्ड

  • स्टेप 1: इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2: यहां ‘Get New e-PAN’ विकल्प चुनें।
  • स्टेप 3: आधार नंबर भरें। ये मोबाइल से नंबर लिंक होना चाहिए।
  • स्टेप 4: आधार से जुड़ा ओटीपी डालकर वेरिफाई करें।
  • स्टेप 5: आधार से जुड़ी जानकारियां सिस्टम में अपने आप भर जाएंगी। ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6: जानकारियां सही होने पर ई-पैन कार्ड तुरंत बन जाएगा।
  • स्टेप 7: पैन नंबर व अन्य जानकारी एसएमएस/मेल पर आ जाएगी।
  • स्टेप 8: वेबसाइट पर दिए गए लिंक से आप अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बेहद आसान और तेज है।
  • स्टेप 9: वहीं मंगवाने के लिए आपको 107 रुपए चुकाने होंगे। कार्ड आने में 15 से 30 दिन का समय लग सकता है।

4. UPI ट्रांजैक्शन: अब पेमेंट करते वक्त असली रिसीवर का नाम दिखेगा

NPCI ने नया नियम लागू किया है जिसके तहत UPI पेमेंट करते वक्त यूजर को सिर्फ अल्टीमेट बेनिफिशियरी यानी असली रिसीवर का बैंकिंग नाम ही दिखेगा। QR कोड या एडिट किए गए नाम अब नहीं दिखेंगे। ये नियम 30 जून तक सभी UPI ऐप्स को लागू करने को कहा था ।

इससे क्या फायदा होगा: इससे ऑनलाइन फ्रॉड रोकने और गलत नंबर पर पैसे ट्रांसफर जैसी चीजों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

5. MG की कार महंगी: कंपनी ने कीमतों में 1.5% तक की बढ़ोतरी की

अगर आप MG की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो अब आपको इसके लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। JSW-MG मोटर इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में 1.5% तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी कंपनी के सभी मॉडल्स पर अलग-अलग होगी।

कंपनी ने ऐसा क्यों किया: कंपनी ने रॉ मटेरियल और ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ने के कारण 7 महीने में दूसरी बार यह फैसला लिया है। इससे पहले 1 जनवरी 2025 से MG ने कार की कीमतों में 3% तक का इजाफा किया था।

6. गैस सिलेंडर सस्ता: कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम ₹58.50 तक घटे

आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹58.50 तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत घटकर ₹1665 हो गईं। पहले ये ₹1723.50 में मिल रहा था। मुंबई में यह ₹58 घटकर ₹1616.50 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1674.50 थे।

शहर नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
दिल्ली ₹1665.00 ₹1723.50 ₹58.50
कोलकाता ₹1769.00 ₹1,826.00 ₹57
मुंबई ₹1616.50 ₹1,674.50 ₹58
चेन्नई ₹1823.50 ₹1881.00 ₹57.50

घरेलू सिलेंडर के दामों में बदलाव नहीं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *