रायपुर – छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 23 सब इंजीनियरों का एक साथ तबादला कर दिया गया है। इनमें जोन 4- 6 से सबसे ज्यादा इंजीनियरों को इधर से उधर किया गया है। अब ये इंजीनियर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के साथ जोन का काम भी देखेंगे। काम में तेजी और पारदर्शिता लाने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त विश्व दीप ने आदेश जारी किया है।
नगर निगम में अब इंजीनियरों को नई जिम्मेदारी के साथ कार्यस्थल भी बदला गया है। आगे और भी तबादलों की संभावना जताई जा रही है। मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- दायित्व में बदलाव प्रशासनिक आवश्यकता है। इससे कामों में तेजी आएगी और समस्याओं का समाधान होगा।
शिकायत मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई – साव
पूर्व कांग्रेस शासन में हुए भ्रष्टाचार पर विशेष रूप से जोन क्रमांक 10 का उल्लेख करते हुए बोले- कांग्रेस परिवारवाद आधारित राजनीति करती है वह जनहित से दूर। आगे साव ने कहा- किसी भी अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई होगी, चाहे वह कोई भी हो।