भीषण सड़क हादसा: खड़ी स्कूल बस को बोलेरो ने मारी टक्कर, 12 बच्चे घायल

Spread the love

रसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक खड़ी स्कुल बस को तेज रफ़्तार बोलेरो ने पीछे से ठोकर मारी है।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा शिशु मंदिर फरसगांव की स्कुल बस की है। जिसमें करीब 20 बच्चे सवार थे। इन 20 बच्चों में 12 बच्चो को गंभीर चोटें आईं हैं। जिसमें एक बच्चे के कमर और एक के सीने में अधिक चोट लगी है। इन घायल बच्चों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। इस हादसे में बोलेरो वाहन और ड्राइवर को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया है। यह हादसा फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पासंगी पेट्रोल पम्प का है।

एमपी के शहडोल में बड़ा हादसा
अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की यात्रा दर्दनाक हादसे में बदल गई। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार टेम्पो पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल थीं।

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ से करीब 20 लोग दर्शन के लिए अयोध्या गए थे। दर्शन के बाद सभी लोग टेम्पो (CG10 BP-8657) से घर लौट रहे थे। इसी दौरान शहडोल जिले के जोरा गांव के पास सुबह करीब 5 बजे टेम्पो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, टेम्पो के परखच्चे उड़ गए और सवार लोग इधर-उधर बिखर गए। चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
हादसे की खबर मिलते ही ब्यौहारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पहले उन्हें ब्यौहारी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन चार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है।

तीन की मौत, चार की हालत गंभीर
मृतकों की पहचान गायत्री कंवर (55 वर्ष), मालती पटेल (50 वर्ष) और इंदिरा बाई के रूप में हुई है। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि, हादसे में तीन महिलाओं की जान चली गई है, जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और हादसे की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि, वाहन की तेज रफ्तार और चालक का संतुलन खोना दुर्घटना का कारण हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *