बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के स्कूली बच्चों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के शासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 10 वीं तक के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2025-26 की पाठ्य पुस्तकें एक माह की देरी से गुरूवार को स्कूलों में पहुंची।
सामान्यतः प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई से नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होता है और पाठ्यपुस्तकों का वितरण इस समय तक पूर्ण कर लिया जाता है। परंतु इस वर्ष राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (RSCERT) द्वारा पाठ्यक्रम में बदलाव किए जाने के कारण नई पुस्तकों की छपाई और वितरण में अतिरिक्त समय लग रहा है।
बारकोड स्कैनिंग के बाद मिलेंगी पुस्तकें
परिषद द्वारा पाठ्यक्रम के अपडेट किए जाने के बाद पुस्तकों की छपाई प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश स्कूलों में किताबें जुलाई के दूसरे सप्ताह में पहुंच रही हैं। जानकारी के अनुसार, पीएम श्री स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों हेतु एनसीईआरटी आधारित पुस्तकें एक माह की देरी से 10 जुलाई, गुरूवार को स्कूलों में पहुंच चुकी हैं। स्कूल प्रबंधन द्वारा इन पुस्तकों की बारकोड स्कैनिंग की जा रही है, जिसके पश्चात आगामी एक से दो दिनों में सभी विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित कर दी जाएंगी।