कोरबा। रिसदी रोड में 17 करोड़ की लागत से बने रानी अहिल्याबाई कन्वेंशन हॉल का सीलिंग के गिर जाने की घटना को राज्य शासन ने गंभीरता से लेते हुए निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड के दो अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही करते हुए इस घटना के जांच के आदेश दिये गये हैं। निलंबित दोनों अधिकारियों को आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल रायपुर में जगदलपुर में अटैच कर दिया है।
रिस्दी रोड में कन्वेंशन हाल का निर्माण किया गया था। जून महीने में ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा लोकार्पण कर जनता को सौंपा गया था। लोकार्पण को एक माह ही बीता होगा कि बारिश के कारण कन्वेंशन हाल की फाल सिलिंग गिर गई इससे निर्माण एजेंसी के द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य की पोल खुल गई। लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने कन्वेंशन हाल का नाम अहिल्यादेवी के नाम से किया था। फाल सिलिंग गिरने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। कार्यपालन अभियंता (सिविल) आरके दंदेलिया और सहायक अभियंता (सिविल) कांशी प्रकाश पैकरा को सस्पेंड कर दिया गया है।
जांच प्रतिवेदन में तकनीकी खामी का उल्लेख
सस्पेंशन ऑर्डर में उल्लेख किया है कि 11 जुलाई को पत्र के माध्यम से पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन हॉल में फॉल्स सीलिंग के गिरने के संबंध में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। इस जांच प्रतिवेदन में कहा गया है कि भवन का निर्माण 23 अप्रैल 2024 को पूर्ण किया गया है और 8 जुलाई को अल्प समय में फॉल सीलिंग का गिरना गंभीर तकनीकी खामी और गुणवत्ता में कमी को प्रमाणित करता है।