गौरेला पेंड्रा मरवाही : परियोजना निदेशक डीआरडीए ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सभी ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार वैन जायेंगी एवं योजना के संबंध में आम लोगों को जानकारी प्रदान करने हेतु शिविर आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहन राशि 12 हजार रुपये से वंचित परिवारों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उसका सत्यापन उपरांत स्वीकृति प्रदान किया जाएगा। हितग्राही द्वारा शौचालय निर्माण कर नियमानुसार फोटोमय, कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद संबंधित हितग्राही के खाते में के डीबीटी के माध्यम से राशि भुगतान किया जाएगा।
साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शिविर में ही सुविधा अनुसार स्वीकृत एवं भुगतान होने का प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था किया जा रहा है।